बस्तर

एक ही रात में तीन कार शो-रूम में चोरी, एमपी से 3 बंदी
29-Oct-2024 10:54 PM
एक ही रात में तीन कार शो-रूम में चोरी, एमपी से 3 बंदी

2 पहले पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अक्टूबर। थाना परपा क्षेत्रांतर्गत एक ही रात में तीन कार शो-रूम में चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। दो 2 पहले पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार तीन कार शो-रूम में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक दिलबाग सिंह, सायबर प्रभारी गौरव तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई थी।

आरोपियों की जानकारी खरगौन मध्यप्रदेश का होना पता चलने पर  25.09.2024 को निरीक्षक सुरेश जांगड़े, डोमेन्द्र कुमार सिन्हा एवं उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर मध्यप्रदेश के जिला खरगोन एवं खंडवा के लिए टीम रवाना किया गया था। कार्रवाई के दौरान 2 आरोपियों रोहित राठौर खरगोन म.प्र., गोलू उर्फ अजय चौहान  खरगोन म.प्र. को गिरफ्तार किया गया था।

 आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जिला रायगढ़ में  13-14.09.2024 एवं बस्तर में  23-24.09.2024  के दरम्यानी रात शो-रूम में चोरी करना स्वीकार किया। उक्त चोरी में शामिल अन्य पांच आरोपियों की पतासाजी लगातार बस्तर पुलिस द्वारा की जा रही थी।

तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इन आरोपियों का लोकेशन इन्दौर एवं खरगौन में मिलने पर पुन: निरीक्षक सुरेश कुमार जांगड़े एवं उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया।

टीम द्वारा दबिश देकर इन्दौर एवं खरगौन क्षेत्रान्तर्गत क्रमश: राउ थाना एवं तेजाजी थाना क्षेत्र से आरोपियों राकेश चौहान, राजेश मोहिते, दीपक मोहिते तीनों निवासी मध्यप्रदेश     को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड में लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है एवं अन्य आरोपियों की पता साजी  की जा रही है।


अन्य पोस्ट