बस्तर

नई सीईओ ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण
29-Oct-2024 10:46 PM
नई सीईओ ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण

जगदलपुर, 29 अक्टूबर। शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने प्रांगण में राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बस्तर में नवपदस्थ सीईओ पहुँची, जहाँ आला अधिकारियों से पंडाल से लेकर हर कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही बस्तर जिले की नई सीईओ प्रतिष्ठा ममगाई ने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार की सुबह राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी व आला अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने के लिए पहुँचे।

उन्होंने स्टेज, कार्ड, अतिथियों का स्वागत, उद्बोधन के अलावा लोकल कलाकार के साथ ही मुख्य अतिथि के स्वागत से लेकर अन्य पहलुओं के बारे में बारीकी से चर्चा करने के साथ ही बैठने की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा राज्योत्सव को और कितने बेहतर ढंग से इसे सफल बना सके, इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गई, वहीं स्थल को देखने के बाद वहां पर कौन कौन से स्टाल लगाया जाएगा, उसके बारे में भी जानकारी ली गई।


अन्य पोस्ट