बस्तर

गायन के दौरान विवाद, मामला पहुँचा कोतवाली थाने
27-Oct-2024 3:20 PM
गायन के दौरान विवाद, मामला पहुँचा कोतवाली थाने

शहर के दलपत सागर में हर शनिवार होता है कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अक्टूबर।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दलपत सागर में बीती रात को गायक कलाकारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामले को सुलझाने के लिए कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया। वहीं मामले में कुछ गायक कलाकारों के द्वारा एक आवेदन भी दिया गया है। इस मामले के प्रकाश में आते ही बड़ी संख्या में शहर के लोग भी आ पहुँचे, फिलहाल रात को घंटो तक चले इस बहस के बाद मामले को शांत कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दलपत सागर के जीणोद्धार के बाद से लगातार शहर के गायकों का समूह शनिवार के अलावा अन्य दिनों में वहां पर गायन प्रस्तुति देते थे, इन प्रस्तुति के चलते शहर के लोगों का वहां जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया था। इस प्रस्तुतियों को देखते हुए और भी कलाकारों का समूह जुड़ते चला गया।

करीब 2 से 3 वर्षो से यह अभियान को देखने के साथ ही अपने आवाज से लोगों को बांधना शुरू हो गया था, लेकिन शनिवार की रात चले इस गायन में अचानक से गायकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इस विवाद में इस बात को बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद महिला के साथ भी धक्का मुक्की की गई। घटना के बाद तत्काल ही शहर के लोग पहुँच गए, जहाँ बढ़ते मामले को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद को भी मामले की जानकारी दी गई।

मौके पर पहुँची पुलिस ने गायकों को काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन विवाद सुलझता हुआ दिखाई नही दिया, जिसके बाद गायकों के ही एक सदस्य के द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ आवेदन दे दिया है, जहाँ देर रात तक कोतवाली में लोग जुटे रहे।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का कहना था कि इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है, केवल आवेदन दिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा।


अन्य पोस्ट