बिलासपुर

रेलवे के सीटीआई राव ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता अंतरराष्ट्रीय खिताब
26-Oct-2024 2:02 PM
रेलवे के सीटीआई राव ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता अंतरराष्ट्रीय खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अक्टूबर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी टी. एस. प्रकाश राव ने नेपाल के पोखरा स्थित रंगसाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024’ में 120 किलोग्राम वर्ग पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

प्रकाश राव बिलासपुर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग में भारतीय रेलवे और देश का नाम रोशन किया है और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।  

बिलासपुर मंडल खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में अग्रसर रहा है। मंडल के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रकाश राव की सफलता पर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बधाई दी और भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news