बस्तर

पारिवारिक परेशानी, युवक ने की खुदकुशी
21-Oct-2024 7:12 PM
पारिवारिक परेशानी, युवक ने की खुदकुशी

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकूटी में रहने वाले युवक ने पारिवारिक परेशानी के चलते अपने घर के कमरे में ही रस्सी को फंदा बनाते हुए झूल गया, जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट पुलिस ने बताया कि तेतरकूटी निवासी अर्जुन यादव कुछ वर्ष पहले वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था, लेकिन अचानक से 2 वर्ष पहले काम छोडक़र घर में ही रह रहा था। विगत कुछ दिनों से अपनी जमीन को बेचने की बात कह रहा था, वहीं जमीन को बेचने के बाद अपने गांव पारापुर में रहने की बात कह रहा था, इसी बात को लेकर लगातार टेंशन पाल रहा था,

 रविवार को पत्नी अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में चावल साफ करने चली गई, उस समय अर्जुन घर में बिल्कुल अकेला था और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी जब वापस आई तो पति को फंदे में लटका देख परिजनों के साथ ही बोधघाट पुलिस को सूचना दी। शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया, जहाँ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट