बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अक्टूबर। नाबालिगसे छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पड़ोसी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बोधघाट पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रामनिवास साहनी अक्सर अपने छत पर चढक़र तांक झांक करता था, जब जब पीडि़ता नहाने जाती, आरोपी अपने छत पर चढक़र पीडि़ता को देखता था,
8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन भी पीडि़ता घर में अकेली थी, तभी रामनिवास पीडि़ता के घर में जबरदस्ती आकर छेड़छाड़ करने लगा। पीडि़ता डरकर घर से भाग गई, इसके अलावा अलग अलग जगहों पर आरोपी पीडि़ता को परेशान करने लगा। छेड़छाड़ का सिलसिला 6 माह से चल रहा था।
14 अक्टूबर को पीडि़ता बिस्किट लेने घर के पास दुकान गई, तभी आरोपी पीडि़ता के पीछे से आकर उसे छेडऩे के साथ ही उसका हाथ पकडऩे लगा। पीडि़ता अपने आप को बचाकर वहां से भाग गई, और परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए टीम के द्वारा आरोपी रामनिवास निवासी जगदलपुर से पूछताछ की। आरोपी ने मामले को सत्य बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।