बस्तर

पत्थरों की दीवार, फसलों के लिए सुरक्षा घेरा
18-Oct-2024 7:27 PM
पत्थरों की दीवार, फसलों के लिए सुरक्षा घेरा

(तस्वीर/विमल मिंज)


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 अक्टूबर।
बस्तर के लोहांडीगुड़ा के रास्ते सडक़ किनारे पत्थर से बनी दीवारें देखते ही बनती है। अलग-अलग आकार के इन पत्थरों को एक के ऊपर एक रख कर दीवार बना दिया, जिससे फसल और पैरा को खाने बाहर के जानवर आसानी से अंदर नहीं जा सकते। यह दीवार कम समय में बन जाता है और किसान के लिए लाभदायक भी है। 

 


अन्य पोस्ट