बस्तर
छिंदरस निकालने का देशी जुगाड़
17-Oct-2024 1:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 17 अक्टूबर। जगदलपुर से चित्रकोट जाने वाले रास्ते के बीच में पड़ता है पालनार। किसान अपने खेतों की मेड़ में छिंद के पेड़ लगाए हंै और उस पेड़ के कुछ हिस्से को नालीनुमा आकार काट कर उससे निकलने वाले रस को पेड़ में रस्सी से टंगी हुई प्लास्टिक की मटकी में इकट्ठा करते हंै। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सुबह निकाली हुई ताज़ा रस खाली पेट में पीने से सेहत के लिए अच्छा रहता है। इसे छिंदरस भी कहा जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे