बस्तर

मुठभेड़ में ढेर 31 में 29 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
09-Oct-2024 9:19 PM
मुठभेड़ में ढेर 31 में 29 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

पुलिस जवानों ने मार गिराए 2 करोड़ 15 लाख के नक्सली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 अक्टूबर। दंतेवाड़ा और अबूझमाड़ की सीमा पर गत शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराये थे, इन सभी मारे गए नक्सलियों पर 2 करोड़ 15 लाख का इनाम था। नक्सलियों की बटालियन नंबर 6 की पूरी टीम इस हमले में खत्म हो गई। इस घटना के बाद बस्तर रेंज आईजी ने नक्सलियों के अन्य नक्सलियों से अपील की है कि नक्सलियों का साथ छोडक़र मुख्यधारा में जुड़ जाओ, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।

ज्ञात हो कि बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नक्सलियों की एक बड़ी टीम को सफाया करने की बात कहते हुए अन्य नक्सलियों से इस बात की अपील की है कि अभी भी समय है अगर अच्छी जिंदगी जीना है तो नक्सलियों का साथ छोड़ दो और समाज के मुख्यधारा में आकर जुड़ जाओ, नहीं तो जिस तरह से नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा से लगे ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम नेंदूर - थुलथुली में हुए मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे, वहीं आने वाले दिनों में और नक्सलियों के खिलाफ अन्य अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि नेंदूर - थुलथुली में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 2 करोड़ 15 लाख के ईनामी 29 नक्सलियों की पूरी शिनाख्त कार्यवाही हुई है,

 बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि इस मुठभेड़ में 01 डीकेएसजेडसी, 01 सीवायपीसी कमांडर, 03 डीवीसीएम, 14 पीएलजीए कंपनी नंबर 06 सदस्य, 02 डीकेएसजेडसी गार्ड, 06 एरिया कमिटी सदस्य तथा 02 एरिया कमिटी के पार्टी सदस्य कैडर की पहचान कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

 उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि शेष  2 नक्सलियों की शिनाख्त कार्यवाही जारी है।

बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई नक्सलियों के संगठन के पास अब हिंसा छोडक़र आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है, इसलिए माओवादी संगठन से पुन: अपील हैं कि तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोडक़र समाज की मुख्यधारा में जुड़े अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।


अन्य पोस्ट