बालोद

जिलाधीश ने नवाचार करने वाले संतोष साहू के घर पहुंच कर बधाई दी
09-Oct-2024 4:43 PM
जिलाधीश ने नवाचार करने वाले संतोष साहू के घर पहुंच कर बधाई दी

दल्लीराजहरा, 9 अक्टूबर। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सोमवार को बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दूबचेरा में पहुँचकर अपने पुत्र को उनके स्कूल तक आवागमन की सहुलियत प्रदान करने एक सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में नवाचार करने वाले ग्रामीण संतोष साहू से मुलाकात की।  

चन्द्रवाल ने अपने पुत्र के उनके स्कूल तक आवागमन को सुविधा जनक बनाने हेतु ग्रामीण संतोष साहू के द्वारा किए गए इस बेहतर नवाचार की सराहना करते हुए इसके लिए संतोष साहू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
उल्लेखनीय है कि ग्राम दूबचेरा निवासी  संतोष साहू का पुत्र किशोर साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम स्कूल अर्जुंदा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् है। संतोष साहू के बेटे किशोर साहू ने बताया कि अपने घर के सामान्य सायकल से स्वामी आत्मानंद स्कूल अर्जुंदा तक आवागमन करने में उन्होंने कुछ परेशानियों के अलावा समय भी अधिक लगता था। 

उन्होंने अपने इस परेशानियों के संबंध में अपने पिताजी के सामने जिक्र किया था। जिस पर विचार करते हुए उनके पिता ने घर के सामान्य सायकल को इलेक्ट्रिक सायकल के रूप में परिवर्तित कर उनके स्कूल तक आवागमन हेतु होने वाले परेशानियों को दूर करने के अलावा आवागमन में सहुलियत प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। 

मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे सहित सभी अधिकार-कर्मचारियों ने ग्रामीण संतोष साहू के बेहतर नवाचारों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news