रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस ने दो और तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अक्टूबर को गिरफ्तार मुख्य तस्कर नाइजीरियन मूल के इनोसेंट ओलिचुक्वु से पूछताछ में मिली जानकारी पर यह गिरफ्तारी हुई है। इनसे प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नई दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के अपने साथी ओनएक्का स्टेपन ओजुचुक्क के साथ मिलकर रैकेट का संचालन करना बताया गया। नई दिल्ली में कैम्प कर रही पुलिस टीम ने उत्तम नगर में नाइजीरियन मूल के आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओजुचुक्क को लोकेट कर पकड़ा।
उसने बताया कि वह सिंथेटिक ड्रग्स को इनोसेंट आलोचुक्वू को उपलब्ध कराता था तथा उसके एवज में प्राप्त रकम को आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओलुचुक्क (44) नई दिल्ली निवासी नजरे आलम (33) आनंद विहार उत्तम नगर के बैंक खाते में डलवाकर वहां से प्राप्त करता था। इसके एवज में नजरे आलम को कुछ कमीशन देता था। टीम ने नजरे आलम को भी पक?ा गया।
पूछताछ में आरोपी नजरे आलम ने कुछ कमीशन पर आरोपी ओनएक्का स्टेपन को उपयोग खाता देना स्वीकार किया।
दोनो को नई दिल्ली से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड रायपुर लाया गया है। दोनों से 2 ए.टी.एम., 01 पासबुक एवं 02 मोबाईल फोन जप्त किए गए । पुलिस इससे पहले 23, 25 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2024 को एमडीएमए ड्रग पैडलर एवं नाइजीरियन मूल के मुख्य तस्कर सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे 04 पैकेट चरस, 98 एम.डी.एम.ए टैबलेट, 189 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 पिस्टल मय मैगजीन, 05 मोबाईल फोन, 01 इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल एवं 100 प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 41,00,000/- रूपये जप्त किया था। सभी धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल में हैं।