बस्तर

ट्रक से लाखों का गांजा जब्त, गुजरात का तस्कर बंदी
30-Sep-2024 9:55 PM
ट्रक से लाखों का गांजा जब्त, गुजरात का तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 सितंबर। ट्रक में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गुजरात के एक आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।  जब्त गांजा की कीमत करीबन 15,30,000 रूपये है। गुमराह करने जैविक खाद परिवहन के आड़ में ट्रक में ओडिशा से धनपुंजी के रास्ते होते हुये अमरावती महाराष्ट्र की ओर गांजा ले जा रहे थे ।

इस दौरान 29 सितंबर को  मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक क्रमांक जीजे 23 -एडब्ल्यू1477 में अवैध रूप से गांजा रखकर ओडिशा से धनपुंजी जगदलपुर की ओर जा रहा है।

 सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक ट्रक  आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किये।

चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम भारवाड़ राजूभाई रघु भाई गुजरात का रहने वाला बताया. मौके पर आरोपी के ट्रक को चेक करने पर ट्रक के डाला में जैविक खाद के बोरियों की बीच में छिपाया 5 प्लास्टिक बोरियो में 15 पैकेट कुल जुमला वजन 153.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 15,30,000 रूपये को बरामद कर जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त  ट्रक  कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल कीमती 10000/ रूपये 40 नग बोरिया में भरा जैविक खाद कीमती 12000/ रूपया कुल जुमला 35,52,000/ रूपये को जब्त किया गया।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट