बस्तर

लग्जरी कार से गांजा तस्करी, हरियाणा के 2 बंदी
27-Sep-2024 10:14 PM
लग्जरी कार से गांजा तस्करी, हरियाणा के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 सितंबर। लग्जरी कार से अवैध रूप से गांजा तस्करी करते  हरियाणा के 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार से 251.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत करीबन 25,15,000 रूपये आंकी गई है। आरोपी गांजा को ओडिशा से माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये हरियाणा ले जा रहे थे ।

  पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्रमांक एचआर 20 एडी 0059 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर माचकोट जंगल के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं।

 सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा ग्राम माचकोट चौक  के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक सफेद रंग की फार्चुनर कार आती दिखाई दी, जिसे रोककर चेक किये। चालक का नाम पता पूछने पर नविन कुमार सैमी एवं योगेश कुमार पुनिया दोनों निवासी हरियाणा बताये।

मौके पर आरोपियों की कार को चेक करने पर  48 पैकेटो में जुमला वजन 251.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 25,15,000 रूपये को बरामद कर जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त  कार कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 1500 / रूपये कुल जुमला 45,16500/ रूपये को जब्त किया गया।  आरोपियों  को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट