बस्तर

गांजा तस्करी का आरोपी फरार, 3 आरक्षक निलंबित
27-Sep-2024 10:11 PM
गांजा तस्करी का आरोपी फरार, 3 आरक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 सितंबर। जगदलपुर के आमागुड़ा चौक के पास से गुरुवार को गांजा तस्करी का एक आरोपी फरार हो गया। घटना में लापरवाही बरतने वाले 3 आरक्षकों को एसपी कोंडागाँव ने सस्पेंड कर दिया है, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि केशकाल पुलिस ने 25 सितम्बर को पिकअप में गांजा तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें 26 सितंबर की शाम जगदलपुर जेल दाखिल करने के दौरान आरोपी सूरज बतरा पुलिस को चकमा देकर बस से कूदकर फरार हो गया।

आरोपी के फरार होने की सूचना लगते ही जगदलपुर व कोंडागांव पुलिस की टीम लगातार ढूंढ रही है।  इस मामले में कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने फरार आरोपी के साथ ड्यूटी में तैनात 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही धनोरा थाना प्रभारी राजकुमार शोरी को मामले की जांच कर 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट