बस्तर

स्वच्छता मैराथन: युवाओं सहित नागरिकों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
23-Sep-2024 12:12 PM
स्वच्छता मैराथन: युवाओं सहित नागरिकों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत देश में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में रविवार को जगदलपुर शहर में स्वच्छता मैराथन दौड़ एवं स्वास्थ्य के लिए दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।  मुख्य अतिथि सांसद बस्तर महेश कश्यप सहित महापौर सफीरा साहू और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह,सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सर्वे,नगर निगम आयुक्त  हरेश मण्डावी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही आजादी की शताब्दी वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए कटिबद्धता से जुटे हैं और इस हेतु पूरे भारतवासियों को जोड़ रहे हैं, उनकी इस परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी मिलकर अपने बस्तर को स्वच्छ बस्तर-सुन्दर बस्तर बनाने की दिशा में सहभागी बनें। इस मौके पर सांसद श्री कश्यप ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता को आदत में शामिल करने सहित इस दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

जगदलपुर शहर के ह्रदय स्थल मां दन्तेश्वरी मन्दिर प्रांगण से सुबह शुरू इस स्वच्छता मैराथन दौड़ एवं स्वास्थ्य के लिए दौड़ को मुख्य अतिथि सांसद बस्तर महेश कश्यप तथा जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता मैराथन दौड़ एवं स्वास्थ्य के लिए दौड़ मिताली चौक-संजय मार्केट, हाता ग्राउंड से चांदनी चौक-स्टेट बैंक चौक, गोल बाजार चौक होकर पुन: मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। जिसमें बालक वर्ग के तहत पण्डरूराम ने प्रथम, दिलम मौर्य ने द्वितीय तथा अनिल देहारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं बालिका वर्ग में विद्या तेलम ने पहला, सुजाता कोरसा ने दूसरा और पीसो पोयाम ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

नागरिक वर्ग में वीरेन्द्र बहुते ने प्रथम,नीरज मण्डावी ने द्वितीय तथा अशोक कोर्राम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उक्त दौड़ में बेहतर प्रदर्शन हेतु सुरेश कुमार एवं पीटोराम को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस दौरान स्वच्छता की प्रतिज्ञा के लिए लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेल्फी जोन में सेल्फी खिंचवाकर प्रेरक सन्देश दिया।


अन्य पोस्ट