बस्तर

मितानिन की ली मदद, जच्चा और जुड़वा बच्चे स्वस्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितंबर। महतारी एक्सप्रेस के वाहन चालकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गांव की मितानिन की मदद से जुड़वा बच्चों का सामान्य प्रसव कराया। महिला ने एक बालक और एक बालिका को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला व उसके बच्चों को बेहतर देखभाल के लिए महारानी अस्पताल में भेजा गया।
बताया गया कि मारकेल निवासी 22 वर्षीय राधिका पति तुलेश्वर की दूसरी डिलीवरी है। गर्भवती के दौरान ही डॉक्टरों ने महिला को बता दिया था कि जुड़वा बच्चे हंै, इसलिए अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं बरतनी है, वहीं राधिका के घर के बगल में ही एक बुजुर्ग मितानिन पार्वती भी रहती है।
शनिवार को जब राधिका को तेज प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस को फोन कर जानकारी दी। वाहन चालक पतरस भारद्वाज व इब्राहिम बाग मौके पर पहुँचे, जहाँ मितानिन घर के बाहर ही थी।
परिजनों से बात करने के बाद जब चालक राधिका के घर में घुसे तो उसकी हालत को देखते हुए वाहन चालकों ने बिना देर किए, वाहन में रखे डिलीवरी किट को लेकर अंदर गए, जहाँ मितानिन व वाहन चालकों ने सामान्य प्रसव कराया।
एक लडक़ा जिसका वजन 2 किलो व बालिका का 1 किलो 50 ग्राम आया। डिलीवरी के बाद राधिका को 102 महतारी एक्सप्रेस की मदद से महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।