बलरामपुर
जागरण में झूमते रहे वॉर्डवासी
14-Sep-2024 8:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 14 सितंबर। गणेश पूजा पर शुक्रवार की रात वार्ड क्रमांक 4-5 रामानुजगंज वॉर्डवासियों के सहयोग से जागरण का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं विकास दुबे समाज सेवी ने दीप जलाकर किया।
गायक गायिका सोनभद्र जिला से गायक राम गुलाल बंबईया एवं गायिका पूजा कैमुरी ने गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एक से बढक़र एक भजन की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
गणेश पूजा कमेटी के विकास गुप्ता, बाबूलाल चौहान पारस पांडे, राजीव सिन्हा, मनोज तिवारी, पंकज पांडे, जोलु पांडे, बबलू गुप्ता, बाबू ठाकुर, अक्षय राज, छोटू पंडित ने कार्यक्रम में अहम योगदान दिया, साथ ही वार्डवासी भी रात भर जागरण सुनते रहे एवं झूमते रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे