रायपुर

मुनि विराग ने 121 दिनों का उपवास पूरा किया
14-Jul-2024 8:15 PM
मुनि विराग ने 121 दिनों का उपवास पूरा किया

रायपुर, 14 जुलाई। सत्य जैन मुनि विराग का 121 दिनों के उपवास पूर्ण हुआ है। विराग मुनि ने पिछले 121 दिनों में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं किया है, केवल दिनभर में थोड़ा गर्म पानी ग्रहण करते हुए उन्होंने यह तपस्या पूर्ण की है। महेन्द्र कोचर ने बताया कि तप की अनुमोदना मात्र से ही कर्मों की निर्जरा होती है। अत: भारतवर्ष के सकल जैन समाज के 1 करोड़ जैनियों से आव्हान करते हैं कि विराग मुनि के एक एक उपवास की अहोभाव से अनुमोदना करते हुए 121 उपवास प्रत्यर्थ 121 नवकार महामंत्र का पद्मासन मुद्रा में जाप करें और कर्मों की निर्जरा करें।

सोशल मीडिया के माध्यम से भारतवर्ष सहित विश्व के जैन समुदाय में इस 121 उपवास की तपस्या की गूंज सुनाई दे रही है। विराग मुनि के 121 उपवास की तपस्या की अनुमोदना में पूरे विश्व के जैन भाई बहन नवकार जाप करेंगे।


अन्य पोस्ट