बालोद
गायत्री परिवार ने किया 24 घंटे महामंत्र का अखण्ड जाप
22-Jun-2024 4:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 22 जून। विश्व गायत्री परिवार शाखा डौंडी ब्लॉक ने गत दिनों गायत्री मंदिर दल्लीराजहरा में दो दिवसीय कार्यक्रम रखा। प्रथम दिवस 24 घंटे गायत्री महामंत्र का अखंड जाप किया गया। द्वितीय दिवस सुबह 9 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया। इसमें राजहरा और आसपास के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
इस अवसर पर उल्लास कुमार देवांगन, सोनसाय लटियारे, हीरालाल पवार, नंदकिशोर पिस्दा, संतोष कोरटिया, रेणुका गंजीर, इतवारी राम कोठारी, विजेंद्र विश्वकर्मा, धरमपाल नायक, चंद्रशेखर, दमयंती, मधु पवार, वंदना साहू आदि उपस्थित थे। गायत्री परिवार स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन कर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दे रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे