रायगढ़

पैदल मवेशी तस्करी करते चार पकड़ाए
16-Apr-2024 4:27 PM
पैदल मवेशी तस्करी  करते चार पकड़ाए

तमनार पुलिस ने 45 मवेशियों को कराया मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
तमनार क्षेत्र के रोडोपाली मुडागांव मार्ग पर पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस ने चार पशु तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 45 मवेशियों को बरामद किया है।

कल रात्रि थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को मुखबिर से सूचना मिली कि रोडोपाली से मुडागांव जाने वाले रास्ते में कुछ पशु तस्कर कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते पीटते पैदल लेकर जा रहे हैं। 

तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिए ग्राम रोडोपाली पहुंचे। जहां गांव के सुरेन्द्र डेहरी ने बताया कि उन्होंने चार व्यक्तियों को मवेशियों को मारते पीटते लेकर जाते हुए रोका और सूचना दी है। 

मौके पर तमनार पुलिस ने चार पशु तस्कर आरोपी मनोज यादव छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा, बुद्धू राम एक्वा नारायणपुर मुड़ापारा थाना लैलूंगा,रमेश कुमार मांझी नारायणपुर मुड़ापारा थाना लैलूंगा, गुरुदेव धु्रव लपई थाना कांसाबेल जिला जशपुर के कब्जे से 45 मवेशियों को पुलिस कब्जे में लेकर उनके चारा पानी की व्यवस्था की गई। 

प्रार्थी सुरेंद्र डेहरी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना तमनार में धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट