खालसा स्कूल के पास कैनाल रोड के शुरू में ही मुरूम बिखेर दिया गया है । वह भी लेफ्ट टर्निंग पर ।अभी बारिश के पानी से दबा है दो दिन बाद सूख कर धूल और फिसलन का कारण बनेगा । यह ढेर टर्निंग पर होने से मुड़ते ही स्लिप होकर चोट लगने का खतरा रहेगा। गलियों में सडक़ पर बिल्डिंग मटेरिएल पर कार्रवाई करने वाले निगम अमले को शहर के बीच पंडरी रोड पर फैला मुरूम अब तक दिखाई नहीं दिया। खुश किस्मत है निर्माणकर्ता। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’