मैनपुर, 29 जनवरी। पत्रकार कार्यालय मैनपुर में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत माता के सपूत भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह ने पत्रकार कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले भारत माता के सपूतों को नमन कर संरक्षक हसन खान उपाध्यक्ष शंकर बघेल, पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव, पूरन मेश्राम, राधेश्याम पटेल, ब्रिज सोनवानी ने झंडे को सलामी दी।