‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाडा, 2 जुलाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना का भी विस्तार कर शुभारम्भ किया है जिसके तहत 14 नगर निगम और 44 नगर पालिका में कुल 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जाना है।
इसी तरह दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली और किरंदुल में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जायेगी। राज्य सरकार द्धारा प्रत्येक अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड़ की राशि निर्धारित है। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से अब शहरी क्षेत्र में रह रहे निवासी युवा उद्यमी, स्व सहायता समूह की महिलाएं, व्यवसाई जो नगरी क्षेत्र में निवासरत है रोजगार से जुड़ सकेंगे। इसके निर्माण हो जानें से फ्लाई अश ब्रिक्स पेवर ब्लॉक्स, ह्यूम पाइप का निर्माण, आटा चक्की, मसाला उद्योग, पेपर कप निर्माण, इत्यादि जैसे संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री मितान योजना का भी विस्तार किया गया है जिससे दंतेवाड़ा के तीनों नगर पालिकाओं में इस योजना को लागू किया जाएगा जिसमें नगर पालिका के द्वारा 25 सेवाएं को घर पहुंच सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी अब आम नागरिकों को जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि उनके घर तक पहुंचेगी अब जिलेवासियों को निर्धारित समय सीमा में ही घर बैठे सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले से वर्चुअल रूप से वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अवधेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया, सम्मानीय नागरीकगण, अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।