दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का सिटी कोतवाली परिसर में शनिवार को समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता अभियानों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही, तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही युवाओं को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा और यातायात संकेतों का पालन न करने से गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं, इसकी वजह से कई बार जान तक चली जाती है। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की। साथ ही अभिभावकों से कहा कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नसर उल्लाह सिद्दीकी ने 01 से 31 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में किए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, रैली, स्कूल-कॉलेजों में संवाद, पोस्टर प्रदर्शनी एवं यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जवाहर नवोदय विद्यालय, बारसूर के छात्र-छात्राओं द्वारा सडक़ सुरक्षा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं?। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, रामूराम नेताम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल उइके, गोविंद दीवान और कमलजीत पाटले प्रमुख रूप से मौजूद थे।


