बालोद

पानी का बहाव नहीं, कुसुमकसा उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी भरा
28-Jun-2023 8:04 PM
पानी का बहाव नहीं, कुसुमकसा उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी भरा

सडक़ के निर्माणाधीन पुलिया में भी पानी भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 28 जून। कुसुमकसा नेशनल हाइवे सडक़ के निर्माणधीन पुलिया बनाने से पूरे मिट्टी खोदकर छोड़ दिए और न ही पुलिया में किसी भी प्रकार का कोई वाल नहीं होने से पुलिया में भी पानी भरा हुआ है।

रोड से लगे कुसुमकासा का उप स्वास्थ्य केंद्र, जिसमें पानी का बहाव नहीं होने से पानी भरा हुआ है, जबकि इस उप स्वास्थ केंद्र में रोजाना कई मरीज पहुंचते हैं।

 कुसुमकसा का एक मात्र जच्चा-बच्चा जांच केंद्र हैं, गर्भवती महिलाओं का भी नियमित जांच भी यही होती है और प्रसव भी यही कराया जाता है।

उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों का बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी से पूरे सोलर मशीन भी खराब होने की आशंका है।

कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस उप सरपंच दीपक यादव ने बताया कि समय पूर्व प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन आंख मूंद कर सोई रहती है।

पुलिया में पानी भरने से आज पास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है और मवेशी इस पुलिया में अगर घुसा तो सुरक्षित वापस भी नहीं आ सकता।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news