दंतेवाड़ा, 2 अप्रैल। जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंडपंपों की स्थिति दयनीय है। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत गढ़मिरी गांव के मुंडापारा में विभागीय हैंड पंप विगत 1 माह से सूखा पड़ा है। ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि बीते 1 माह से हैंड पंप खराब हो गया है। जिससे पानी लाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से हैंडपंप के शीघ्र मरम्मत किए जाने की मांग की है।