राजनांदगांव

दंपत्ति के खुदकुशी केस में आधा दर्जन पर अपराध दर्ज
19-Mar-2023 1:42 PM
दंपत्ति के खुदकुशी केस में आधा दर्जन पर अपराध दर्ज

सुसाईडल नोट में मृतिका के रिश्तेदारों के नाम दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
ठेलकाडीह पुलिस ने एक दंपत्ति के खुदकुशी के मामले में आधा दर्जन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। सुसाईडल नोट में  मृतिका के रिश्तेदारों का नाम दर्ज होने के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जुर्म पंजीबद्ध किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नागलदाह गांव के एक खेत में स्थित पेड़ में 25 फरवरी 2023 को हुमनलाल साहू और पुनाबाई उर्फ हेमकुंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तकरीबन डेढ़ माह जांच उपरांत सुसाईडल नोट में लिखे नामों के व्यक्तियों के विरूद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में जुर्म कायम किया है। ठेलकाडीह पुलिस ने सुसाईडल नोट की गहन जांच की। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट  से मिलान कराने के बाद चिट्टी में लिखे नामों के व्यक्ति की घटना में संलिप्तता को लेकर जांच की। इसके बाद पुलिस ने सतरूपा साहू 45 वर्ष, बिन्दु साहू 30 वर्ष, इंदु साहू 32 वर्ष, लक्ष्मीनारायण साहू 29 वर्ष, देवेन्द्र साहू 38 साल एवं राजकुमार साहू 55 वर्ष पर दंपत्ति को परेशान और प्रताडि़त करने के मामले आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 


अन्य पोस्ट