बेमेतरा
पक्के मकान से ज्यादा सुकून देती है यह हरियाली
06-Feb-2023 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 6 फरवरी। ग्राम घोघरा में एक गरीब का घर जिस पर खप्पर भले नहीं है पर ऊपर में एक लौकी के लता ने ऐसा श्रृंगार किया है कि लोग पक्के मकान की जगह इस हरियाली वाली घर को देखते हैं, जो सुकून भी देती है और शिक्षा भी की जो प्रकृति के साथ है उसकी श्रृंगार प्रकृति खुद करती है। इस घर को देखकर एक सीख यह भी मिलती है सफाई रखिए सुखी रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे