दुर्ग

हर वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला बजट- जितेन्द्र
02-Feb-2023 8:08 PM
हर वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला बजट- जितेन्द्र

उतई, 2 फरवरी। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला और देश को गति प्रदान करने वाला बजट है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि इस बजट के आधार पर भारत ने संकल्पों को लेकर आगे बढ़ेगा। केंद्रीय बजट में निम्न और मध्यम वर्ग के लिए अनेकों सौगातें दी गई है।

 इस बजट में टेक्नोलॉजी और न्यू इकोनॉमी पर बल दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जिससे सडक़ें, रेल, पोर्ट के क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित होने से भारत के विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे साथ ही देश की बड़ी आबादी को आय के नए अवसर प्राप्त होंगे।


अन्य पोस्ट