कांकेर
नारायणपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज का आज कांकेर बंद-चक्काजाम
04-Jan-2023 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर जिले के एडक़ा में हुए घटना के विरोध में 5 जनवरी को कांकेर बंद और चक्काजाम का आव्हान किया है।
सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस व प्रशासन को बंद व चक्काजाम के लिए दिए ज्ञापन में बताया है कि गत दिवस धर्मांतरण को लेकर ईसाई मिशनरी द्वारा आदिवासी समाज के लोगों पर किए गए प्राणघातक हमले के विरोध में बंद का आयोजन किया गया है । पूरे बस्तर संभाग के गांव, कस्बा, और नगरों में बंद रहेगा। कांकेर जिले में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक यह बंद और चक्काजाम रहेगा। बंद के लिए व्यवसायिक संगठनों और सामाजिक संगठनों से समर्थन मांगा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे