गरियाबन्द, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास ने गरियाबंद जिले के राजिम , फिंगेश्वर , गरियाबंद के गौशाला का निरीक्षण किया।
मंगलवार को गरियाबंद पहुंचे आयोग अध्यक्ष ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश की सुरक्षा और गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गौ संरक्षण संवर्धन के लिए वचन वद्ध है, गौ पालकों के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार गौ पालक से गोबर खरिदने वाला पहला राज्य है, जब ये योजना शुरू किया गया तब विपक्षी खूब हल्ला मचाया, पर गौधन योजना निरतंर आगे बढ़ा, दीपावली के समय मे छत्तीसगढ़ के गोबर से बना दीया की मांग अमेरिका इंग्लैंड सहित विदेशों में थी सरकार ने सात समुंदर पार गोबर के दीये पहुंचाए थे। अब गोबर से कलर पेंट बनाने की योजना चल रही है। गौशाला में कमी को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने अध्यक्ष रामसुंदर दास से जंगल के कुछ हिस्से को आस पास के चारगांव के चारागाह के रूप में आरक्षित करवाने की मांग रखी, जिस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया।