‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने अपने जन्मदिन अवसर गांव के अनेक जगहों पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधे से हमें फल, फूल, औषधि प्रदान करते हैं। जनपद सदस्य के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू ने केक काटकर मुंह मीठा कराया।
पूर्व मंत्री श्री साहू ने युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि देश में जन्मे प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का भाव रखना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। राष्ट्र, समाज की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। युवा जनपद सदस्य से कहा कि राष्ट्र, समाज की रक्षा और उनकी सहयोग के हमेशा तत्पर रहना। हमारा कर्तव्य राष्ट्र, समाज की सुरक्षा एकता, सुंदरता और निर्माण के लिए होना चाहिए। कोई भी कार्य करने से पूर्व हमारे मन में राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए। इस अवसर पर चंद्रिका साहू, प्रीतम साहू, दुलेश्वर साहू, गिरधर साहू, पुष्पेन्द्र साहू, भास्कर साहू, रामेश्वर यादव, विनोद साहू, यश कुमार साहू एवं अन्य शुभचिंतकों ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।