महमरा एनीकट के 15 फीट ऊपर तक पानी का बहाव, अलर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 सितंबर। राजनांदगांव जिले में स्थित मोंगरा, घुमरिया, सुखानाला जलाशयों मोंगरा, घुमरिया, सुखानाला एवं खातूटोला से शिव नाथ नदी में कुल 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़े गए हैं। इसकी वजह से शिवनाथ नदी में आई बाढ़ की पानी में शिवनाथ नदी पर बने झोला पुल एवं पुलगांव का पुराना पुल डूब गया वहीं महमरा एनीकट के 15 फीट ऊपर तक पानी का बहाव बाढ़ की हालात के चलते प्रशासन ने अलर्ट किया है।
9 सितम्बर की रात से हो रही भारी वर्षा के कारण मोंगरा से 1 लाख 13 हजार 878 , खातूटोला 20 हजार 208 , घुमरिया 26 हजार 260 एवं सूखा नाला से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शिवनाथ नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ का पानी फुलगांव नाला के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप तक पहुंच चुका था। पुलगांव नदी तट के आसपास बस्तियों में बाढ़ का पानी घूसने लगे थे रात तक शिवनाथ नदी के जल स्तर में और भारी वृद्धि होगी।
शिवनाथ में आई बाढ़ की पानी में नदी तट के ग्रामों में खेतों लगी हजारों हेक्टेयर की फसल पानी में डूब गई है ग्राम चंगोरी, भोथली, थनौद, भरदा, पीसेगांव, झेंझरी , सहगांव, कोटनी, मोहलाई, महमरा , कोलिहापुरी, चंदखुरी सहित नदी तट में बसे अनेक ग्रामों में इससे फसलो को भारी नुकसान की संभावना अनेक किसान अपने फार्म हाउस में बने कमरे खाद दवाईयां आदि रखे है जिसे भी इससे नुकसान की संभावना है।
नदी किनारे नहीं जाने तट पर बसे गांवों में मुनादी
शिवनाथ जलसंसाधन मण्डल दुर्ग के अधीक्षण अभियंता एस.के. पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नदी किनारे गांव में मुनादी करा दी गई है और ग्रामवासी को भी नदी के किनारे नहीं जाने हेतु कहा गया है। जल प्रवाह को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग ने सभी संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है। विभाग द्वारा जल प्रबंधन एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय पहले से सुनिश्चित कर लिये गये हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
खरखरा फिर छलकने लगा
खरीफ सिंचाई हेतु जल प्रदाय से खाली होने लगे खरखरा जलाशय जो रदार बारिश के बाद फिर छलकने लगा है अत्यधिक वर्षा के कारण तांदुला नहर से खरीफ सिंचाई हेतु की जा रही जल प्रदाय बंद कर दिया गया है। वर्तमान में तांदुला जलाशय 83.49 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 60.27 , खरखरा जलाशय 104.38 , खपरी जलाशय 75.19 एवं मरोदा टैंक में 41.58 प्रतिशत जल भराव हो गया है।
जिले में 51 मिमी वर्षा दर्ज
जिले में 51.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 611 मिमी वर्षा हो चुकी है आज सबसे ज्यादा 70 मिमी वर्षा पाटन तहसील में हुई इसी प्रकार दुर्ग 60, अहिवारा 50.8, धमधा38.8, बोरी34.1 एवं भिलाई3 तहसील मे औसत 53.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
ईंट भठ्ठे में फंसे 19 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया
ग्राम अछोटी में डीएमडब्ल्यू ईंट भठ्ठे में 19 लोग बाढ़ की पानी से पूरी तरह घिर गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सरपंच घनश्याम दिल्ली वार को शाम को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पर एसडीएम हरवंश मिरी, तहसीलदार पंचराम सलामे एवं डिप्टी कमाडेंट जिला सेनानी नागेन्द्र सिंह तत्काल रेस्क्यू टीम लेकर पहुंचे टीम ने उफनती नदी को पार कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें पंचायत सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। इसी प्रकार ग्राम भोथली में आबादी पारा के कुछ घर बाढ़ की पानी से घिरे गए हैं। ग्रामीण दानी साहू ने बताया कि इन घरों में रहने वाले आधा दर्जन परिवारों को ग्राम पंचायत भवन में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं ग्राम सहगांव के रवि पटेल ने बताया कि ग्राम के नीचली बस्ती में दो दर्जन घर पानी में घिर गए है, जहां रहने वाले लोग के यहां आश्रय लिए हुए हैं।