महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 सितंबर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं जिला साक्षरता केन्द्र महासमुंद में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रधान के मार्गदर्शन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी टेकराम सेन के निर्देशन में पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, निबंध लेखन सहित समूह नृत्य, लघु नाट्यिका एवं गीत का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग एवं भाजपा महामंत्री प्रदीप चंद्राकर उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शिक्षित समाज ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, शिक्षा एक ऐसी मंत्र है, जिससे समाज व राष्ट्र को ऊंचाईयों तक पहुंचाया जा सकता है । इस अवसर पर लक्ष्मण पटेल, राशि महिलांग व प्रदीप चंद्राकर ने संबोधित करते हुये कहा कि जिला में सेष बचे असाक्षरों को साक्षर बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिये । उन्होंने कहा कि साक्षरता का अर्थ सिर्फ अक्षर ज्ञान नहीं बल्कि कानूनी जानकारी, डिजिटल साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं ।
छात्राध्यापकों की ओर से आरजू बानो, पद्मिनी एवं दीपिका ने साक्षरता गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं लघु नट्यिका में अमृत, अमन, विक्रम, तिलेश्वर, कामदेव, पवन, राजेश गोपाल, आरजू, भूमिका छाया ने सानदार प्रदर्शन करते हुये दिल जीत लिया । अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नारा लेखन में किशन, राजेश, पोस्टर निर्माण में आरजू, दीपिका, पदमिनी, भूमिका रेणुका, मोनिका सहित छात्राध्यापकों ने रंगोली, नृत्य में बेहतर प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की सफलता में वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य उमादेवी शर्मा, कमलेश पाण्डेय, किरण कन्नोजे, अभय साहू, दौलत, गोपाल, अमन, पवन, लक्ष्मी, अनिता, कंचन, पदमिनी सिंह सहित अजय, उदित का विशेष योगदान रहा । उक्त जानकारी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ब्लाक नोडल एवं डाइट फैकल्टी ईश्वर चंद्राकर ने दी है ।