महासमुन्द

रेडक्रॉस सोसायटी महासमुंद में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू
11-Sep-2024 3:00 PM
रेडक्रॉस सोसायटी महासमुंद में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू

महासमुन्द,11सितंबर। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीईओ सह जनरल सेक्रेटरी, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा छत्तीसगढ़ के अर्द्धशासकीय पत्र के अनुसार, जिले के गणमान्य नागरिकों को सूचित किया गया है कि प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर 11 सितंबर को किया जाएगा।

यदि किसी भी सदस्य को आपत्ति हो तो 16 सितंबर तक समय सायं 05:30 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 16 सितंबर के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला शाखा महासमुंद के प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट