बलौदा बाजार

सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान-शिवरतन
11-Sep-2024 3:08 PM
सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 सितंबर। हमारी भाजपा सरकार द्वारा पूर्व (वर्ष 2004-2005) में प्रारंभ की गई सरस्वती साइकिल योजना ने अब तक लाखो बालिकाओं को साइकिल वितरित कर उन्हें विद्यालयों तक पहुंचने की सुगमता उपलब्ध करवाई है। साइकिल वितरण के माध्यम से हमने बालिकाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया और यह प्रोत्साहन उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की ओर कारगर कदम साबित हुआ,उक्त बातें उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोपर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कही।

शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। जिससे आज है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है, साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोडऩे की दर में भी कमी आई है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस योजनान्तर्गत शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है। इसी क्रम में सिंगारपुर में मोपर विद्यालय में 40 छात्राओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण किया जा रहा है।

 शिवरतन शर्मा ने कहा कि योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर प्राचार्य सिंगारपुर संजय तिवारी, प्राचार्य मोपर योगेंद्र वर्मा, डब्लू ठाकुर, पवन वर्मा, गोलू देवांगन, संतोष साहू, दीनबंधु दुबे, सुनील यदु, शिव यदु, रामकुमार साहू, सियाराम साहू, पुहुप यदु, गौरीशंकर चक्रधारी, फलित कुर्रे, कनक मनहरे, श्यामरत्न जांगडे, जगदेव ध्रुव, रामप्रसाद लहरी, श्यामरत्न निषाद , दुर्गा वर्मा, रामाधार वर्मा, सुनीत जांगडे, सोहन साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट