रायपुर

सराहनीय सेवा के बाद विदाई
11-Sep-2024 2:39 PM
सराहनीय सेवा के बाद विदाई

रायपुर, 11 सितंबर। तीन से चार दशकों की लंबी सेवा के बाद रायपुर पुलिस के एक  निरीक्षक (एम) उपनिरीक्षक एवं 3 प्रधान आरक्षकों को सेवानिवृत्ति पर  विदाई दी गई। इस मौके पर एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह, एएसपी ग्रामीण  कीर्तन राठौर, आर आई  वैभव मिश्रा ने सभी की सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त होने वालों में निरीक्षक(एम) सुश्री सविता बनवासी, उपनिरीक्षक  अनुप साय, हवलदार महेश कुमार वर्मा, अमृतलाल प्रधान एवं सुल्ताना जुबेदा शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट