दुर्ग

बारिश को देखते हुए नहर-नालों का निरीक्षण
11-Sep-2024 3:05 PM
बारिश को देखते हुए  नहर-नालों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 11 सितंबर। निगम भिलाई क्षेत्र में 2 दिन से बारिश अधिक हो रही है। जिसके कारण नालियों नालों जल भराव की समस्या बन जाती है। इसके संबंध में महापौर नीरज पाल ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया कि ऐसे सभी क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करें। जहां पर जल भराव की संभावना बनती है।

 किसी प्रकार की अगर जल भराव की समस्या हो तो उसका शीघ्र निराकरण करने की व्यवस्था करवाई जावे। जिससे पानी कहीं जाम ना हो, नहीं तो पानी जाम होने से निचली बस्तियों में पानी भर जाता है। नगर निगम मिला के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।


अन्य पोस्ट