दुर्ग

वार्षिक आमसभा नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण 13 को
11-Sep-2024 3:11 PM
वार्षिक आमसभा नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण 13 को

उतई, 11 सितंबर। प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी समिति वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्या. उतई प.क्र. 101 का वार्षिक आमसभा व नवीन किसान कुटीर का लोकार्पण शुक्रवार को स्थान धान उपार्जन उपकेन्द्र खोपली में दोपहर 1 बजे रखा गया है। जिसमें ललित चंद्राकर होंगे, फत्तेलाल वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्षता व सरपंच मंजू वर्मा, पूकेस चन्दाकर, सोनू राजपूत (महामंत्री ) शुभम वर्मा, देवेन्द्र भारती, संतोष साहू, रमाकांत चंद्राकर ( बूथ अध्यक्ष) के विशेष आतिथ्य में रखी गयी है।


अन्य पोस्ट