जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दर्जन से अधिक आंबा केंद्रों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। कुपोषण से लड़ाई के लिए जिले के 1587 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का आयेजन किया गया है। इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है।
वजन तिहार जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभाग को इस बात की सटीक जानकारी मिलेगी कि बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक क्षमता का विकास उनके उम्र के अनुसार हुआ है,या फिर वह कुपोषण की श्रेणी में बच्चा आता है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसी कारण वजन तिहार का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी वजन तिहार मनाया जाता है, ताकि बच्चों के सही पोषण की जानकारी मिल सके। इस तिहार के जरिए विभाग का प्रयास रहता है कि कुपोषण के आंकड़ों में कमी लाई जाए।
अपने बच्चे का वजन कराने आएं ग्राम छेरकापुर निवासी प्रमोद वर्मा ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों के वजन की जांच करने को कहा था. वैसे तो बच्चों का वजन ठीक है साथ ही समय-समय पर यहां से रेडी टू ईट भी मिलने की जानकारी दी गई।
लोगों को जागरूक करने का भी करेंगे काम
इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेंद्र जाटवार ने सभी से 0 से 6 साल तक के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित वजन ऊंचाई कराने के लिए आग्रह किया।
पोषण माह बेहद महत्वपूर्ण है। वजन तिहार में बच्चों के वजन स्तर और अच्छे पोषण के संबंध में जानकारी, उसके पोषण स्तर की जानकारी और सलाह आंगनबाड़ी केन्द्रों से पूर्णत: नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में पलारी, बलौदाबाजार एवं कसडोल विकासखंड के एक दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजन का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रति केंद्र में बच्चे के वजन ऊंचाई माप के उपरांत पोषण ट्रैकर एप में एंट्री का मिलान भी किया तथा माताओं से बच्चे के विकास पर नजर रखने के संबंध में चर्चा की। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका को अच्छे से विकसित करने के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए है।
श्री जाटवार ने केंद्रों में रनिंग वाटर व्यवस्था, फोर्टीफाइड तेल, साफ सफाई तथा गर्म भोजन का अवलोकन भी किया।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी आदित्य शर्मा,जिला पोषण समन्वयक एम्स रायपुर रूपेश चक्रधारी सहित, सीडीपीओ,पर्यवेक्षक तथा स्थानीय कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।