मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एसईसीएल अफसर के सूने बंगले में चोरी
17-Sep-2024 4:21 PM
एसईसीएल अफसर के सूने बंगले में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 सितम्बर। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के अमाखेरवा क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाके में चोरी की पांचवीं वारदात सामने आई है जिसमें बीती एसईसीएल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ललित प्रकाश तिर्की के बंगले का ताला तोडक़र चोरों ने कीमती जेवरातों की चोरी की है।

बंगले में लगे 4 ताले को चोरों ने तोड़ा और अंदर दाखिल होकर अलमारी को तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मीटिंग में बिलासपुर गए हुए थे। खाली बंगला देख चोरों ने धावा बोल दिया। आमाखेरवा क्षेत्र की बात करें तो अब तक 5 घरों का ताला तोडक़र चोरों ने चोरी की है। 3 दिन पहले एक डॉक्टर के घर में दिन-दहाड़े ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट