राजनांदगांव

5 ढाबा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई
17-Sep-2024 3:42 PM
5 ढाबा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 17 सितंबर। अवैध रूप से धन अर्जन करने के उद्देश्य से शराब पिलाने जगह मुहैया कराने वाले 5 ढाबा संचालकों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप के नेतृृत्व मे थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं चाकूबाज के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शराब पीने जगह मुहैया कराने वाले देवांगन ढाबा के संचालक शंभूलाल देवांगन, भापे जी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान, पायल ढाबा का संचालक मनीष तेजवानी, बिहार पटना ढाबा संचालक उदेश यादव एवं मंडावी ढाबा का संचालक बलराम कोर्राम पांचों अपने अपने ढाबा में शराब पिलाने जगह मुहैया कराते मिले। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में सार्वजनिक आम जगह पर शराब पीते अमरजीत कुमार राय, सौरभ टेम्भुरकर, अंकित उईके, हितेश देवांगन एवं वसीम खान सभी निवासी जिला राजनांदगांव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट