राजनांदगांव
नाबालिग को परिजन को लौटाया
17-Sep-2024 3:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 सितंबर। गौरव पथ रोड में एक नाबालिग गुम बच्चे को पुलिस ने परिजन को लौटाया। वहीं परिजन ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को गौरव पथ रोड पर एक लगभग 05 वर्ष का बच्चा रोते बिलखते बसंतपुर पुलिस को मिलने पर सही सलामत थाना लाया गया। थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन व थाना स्टाफ द्वारा नाबालिग बच्चे से नाम-पता पूछने पर अपना नाम अयांश गावड़े खडगांव बताने पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अयांश के परिजनों का तत्काल पतासाजी कर कौरिनभाठा निवासी उसके बुआ चेतना गावडे को सुपुर्द किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे