राजनांदगांव

-नयनाभिराम झांकी देखने उमड़ेगा जनसैलाब
17-Sep-2024 4:34 PM
-नयनाभिराम झांकी देखने उमड़ेगा जनसैलाब

रतजगा कर थिरकेंगे युवा, धार्मिक गाथाओं की दिखेगी झलक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। संस्कारधानी की परंपरा विसर्जन झांकी का नजारा देखने के लिए आज देर शाम से लोगों का हुजूम उमड़ेगा। प्रदेश में ख्याति प्राप्त राजनांदगांव की गणेश विसर्जन पर परंपरागत झांकियों की एक झलक पाने के लिए मंगलवार की रात लाखों लोग रतजगा करेंगे। झांकियों को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके राजनांदगांव में परंपरानुसार करीब दो दर्जन समितियों ने झांकियों का निर्माण किया है। शहर के प्रमुख गणेश समितियों द्वारा सालों से भव्य झांकियां निकाली जाती है। इस साल भी करीब दो दर्जन झांकियां पौराणिक गाथाओं के आधार पर भक्तों का ध्यान आकर्षित करेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक श्री तिरंगा मंडल द्वारा प्राचीन धार्मिक विषय पर विशाल झांकी तीन जीपो के साइज की प्रस्तुत की जा रही है। झांकी सृष्टि की रचना करने वाले त्रिदेवों श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु, श्री महेश पर आधारित है, जिसमें श्री शिव, श्री ब्रम्हा, श्री विष्णु व माता पार्वती पाताल भैरवी माता, सरस्वती माता, माता लक्ष्मी के साथ-साथ उनके परिवार श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, श्री नारद, श्री गरूड़, श्री नंदी, श्री हनुमान भी विराजित रहेंगे। इस के अलावा ब्रम्हा-विष्णु-महेश के बाल स्वरूप भी रहेंगे। 20 फीट का आकर्षण झांकी व विशाल प्लेटफार्म लाईटो से सुसज्जित रहेंगे।

इधर शाम होते ही शहर की सडक़ें और मुख्य चौराहों पर लोगों का मजमा लगना शुरू हो जाएगा। मौसम साफ होने की वजह से लाखों लोगों के आने की संभावना है। जनसैलाब उमडऩे के चलते आज रात पुलिस को भी तगड़ी मोर्चाबंदी करनी पड़ेगी। शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों में शाम होते ही मोटर साइकिल व बड़े वाहनों के दाखिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। बताया जाता है कि सभी समितियां निर्धारित समय के बाद झांकी लेकर शहर में प्रवेश करेंगी। सुबह झांकियों को विसर्जित करने के लिए मोहारा तट ले जाया जाएगा। इधर राजनांदगांव पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किए हैं। इधर करीब 700 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस की सहायता के लिए एनसीसी कैडेटों को भी तैनात किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों से हर साल लाखों लोग रातभर हर झांकी का लुत्फ उठाते हैं। रात 12 बजे से सुबह तक भीड़ उमडऩे लगती है। लिहाजा आज पूरी रात शहर अलग-अलग झांकियों के साथ झूमता नजर आएगा।

इन समितियों ने तैयार किया झांकी

बाल समाज गणेश उत्सव समिति में रामायण के प्रसंग से लवकुश पर आधारित झांकी का निर्माण किया है। वहीं उमंग गणेश उत्सव समिति हमालपारा से मत्स्य अवतार, श्रीराम मंडल कैलाश नगर चौक से शिव बारात, मोतीपुर से चंद्रमौलेश्वर, शंकरपुर से कांवड़ यात्रा, गौरीनगर से मारकंडे पुराण, गोल बाजार से अभिमन्यु चक्रव्यूह, गंज गणेश समिति से खाटू श्याम, बाल समाज मित्र मंडल से राम-रावण युद्ध, जय गणेश समिति दीवानपारा से हनुमान पर आधारित और त्रिशांक मंडल ब्राम्हणपारा से रामलला दर्शन पर आधारित झांकी निकालने की तैयारी है। इसके अलावा अन्य गणेश उत्सव समितियों द्वारा भी अलग-अलग प्रसंग को लेकर झांकी का निर्माण किया गया है।

साउंड यूनियन ने खोला मोर्चा संस्कारधानी में इस बार शासन-प्रशासन की सख्ती के चलते साउंड यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। शासन-प्रशासन ने साउंड सिस्टम पर 55 डेसिबल से अधिक आवाज करने पर पाबंदी लगा दी है। साउंड यूनियन के साथ ही जनरेटर संघ ने भी हड़ताल को समर्थन दे दिया है। जिसके चलते अब समितियां अधर में अटक गई है। इधर साउंड सिस्टम के बाद जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने से दो दर्जन से अधिक समितियों ने झांकी नहीं निकालने का फैसला लिया है। शासन के आदेश के विरोध में सोमवार को साउंड यूनियन ने आक्रोश रैली निकाली। इसमें शासन द्वारा जारी आदेश के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही अन्य मामलों में भी कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट