दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 सितंबर। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र ग्राम रिसामा में 4.30लाख रूपये से निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य एवं 2 लाख रुपए का सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य के भूमि पूजन कार्य क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और विशेष अतिथि के रूप में सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत,महामंत्री पुकेश चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, महामंत्री राजु जंघेल, लेखदास साहू, डिलेश साहू, अजीत चंद्राकर, हुबलाल चंद्राकर योगेंद्र दिल्लीवार, कुमार पटेल, मन्नुलाल साहू, कामता पटेल, रामदास साहू, मोरजध्वज साहू, गुहाराम निर्मलकर, चंद्रकांत सेन, विकास साहू, हमीत निर्मलकर, ताहिल साहू, मंशाराम क्षत्रिय राजाराम साहू, राजेंन्द्र साहू, परमेश्वर साहू उपस्थित रहे।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास सडक़ मार्ग और आवागमन की बेहतर सुविधा होने से होती है। आज सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया है कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा। लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।