बेमेतरा

हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने सौंपा ज्ञापन
18-Sep-2024 3:20 PM
हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर।
विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ग्राम छरछेद तहसील कसडोल जिला बलौदा बाजार केवट (निषाद) परिवार के चार व्यक्तियों की हुई जघन्य हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीडि़त परिवार को 50 लाख सहायता राशि प्रदान करने साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व समाज के एक ही परिवार के दूधमुंही बच्ची के साथ चार केवट जाति के व्यक्तियों की हुई जघन्य एवं निर्मम हत्या की गई। 
जिलाध्यक्ष दिलीप निषाद एवं पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद ने कहा की छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला सहित सम्पूर्ण निषाद (केवट) समाज घटना की कड़ी निंदा करता है। साथ ही अपराध में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की। 
 


अन्य पोस्ट