रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। शहर में दुर्गा विर्सजन और दशहरा मैदान गए युवक के साथ हाथ पाई, पुरानी रंजिश, पैसा की लेनदेन को लेकर लोगों के बीच झगड़ा विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी लडक़ों ने हाथ, मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी लडक़ों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक कल दोपहर मंदिर हसौद इलाके में रावणभांठा इंद्रा चौंक के पास दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मोहल्ले के सोनू और रामू चक्रधारी ने संजय वर्मा पर डण्डे से हमला कर चोट पहुंचाया।
संजय वर्मा ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह मंदिर हसौद में रहता है। कल दोपहर मोहल्ले में रखे दुर्गा मूर्ति विर्सजन के लिए जा रहे थे। दोपह 1 बजे मुर्ति इंद्रा चौक के पास पहुंची थी, तभी वही ंपास रहने वाले सोनू और रामू चक्रचारी वहां आ गए और हाथ में डण्ड लेकर डीजे में नाचने लगे। जिसे संजय के मना करने पर सोनू और रामू ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के और डण्डे से संजय पर हमला कर दिया।
उधर बाजार चौक गोगांव 12 की रात को कबीरनगर में दशहरा देखने गए महेश सिंह के लडक़े अंकित सिंह, अंशु सिंह के साथ त्रिलोकी सिंह व उनके लडके अनुप सिंह, सुमित सिंह व बलराम सिंह ने जमीन बंटवारे की पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर मारपीट की। रात अंशु सिंह ने पूरी घटना अपने पिता को बताई। महेश सिंह अपने पत्नी बेट के साथ छोटे भाई उमेश सिंह के घर गए, जहां पर बच्चों को क्यों मारे हो कहने पर कहने पर त्रिलोक सिंह ने गाली गलौज कर जान से माने की धमकी देकर पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की।
मंदिर हसौद के ग्राम तुलसी में पूर्व में उधार लेनदेन कर बात को लेकर पवन यादव ने घनश्याम धीवर के साथ मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक घनश्याम धीवर का पवन यादव के साथ पैसा लेनदेन को लेकर पुराना विवाद था। इसी बात को लेकर कल शाम पवन यादव का धनश्याम धीवर के साथ विवाद हो गया। पवन यादव ने धनश्याम धीवर के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3,5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।