रायपुर
खतरे पर आंख बंद...
14-Oct-2024 3:51 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह मौदहापारा के जनक बाड़ा के प्रवेश मार्ग पर लगे बिजली सप्लाई बॉक्स है। इसके आसपास लगे चाय नाश्ते के ठेलों में जुटने वाली भीड़ के खतरनाक साबित हो सकता है। इसके भीतर 440 वोल्ट की सप्लाई लाइन की तारें हैं। इस बॉक्स में लॉक की व्यवस्था है लेकिन लॉक नहीं। बिजली अमले को सुध नहीं और निगम है कि इस खतरनाक जगह अवैध कब्जे से आंखें मूंदें हुए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे