रायपुर

सितंबर मेें 12 चुने गए कॉप ऑफ द मंथ
14-Oct-2024 4:38 PM
सितंबर मेें 12 चुने गए कॉप ऑफ द मंथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। 
 जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने  सितंबर 2024 को लिए  कॉप ऑफ द मंथ घोषित किए गए हैं। वहीं इस माह किसी को भी निलंबित नहीं किया गया ।

इनमें उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे तथा आर. आनद देव शर्मा थाना टिकरापारा को एनडीपीएस एक्ट के 6 आरोपियों व 1 नाइजीरियन आरोपी, 1 करोड़ के धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चुना गया। सउनि ईश्वर वर्मा  को अतिशीघ्र विभागीय जांच पूर्ण करने  सउनि भोला चंद्राकर को थाना सिविल लाइन में सामान वारंट की शत प्रतिशत तामिली एवं लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे थे।हवलदार जागेश्वर साहू एवं कृपाशंकर सरोज यातायात को बीट क्षेत्र तथा  गणेशोत्सव के दौरान प्रशंसनीय कार्य करने, अनिता चौहान को थाना में दर्ज मर्ग को  जल्द से जल्दसे सुलझाने ये लिए दिया गया।  महिपाल सिंह ठाकुर एवं आलम बेग ए.सी.सी.यू को थाना डी.डी. नगर में घटित लूट और नकबजनी के प्रकरणों में 08 अंतर्राज्यीय आरोपियों को माल मशरूका सहित गिरफ्तार करने,परदेसी राम कटारे थाना पुरानी बस्ती को निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं आईटी तथा लूट के आरोपियों की पाटासाजी करने,  गौतम मरावी थाना राखी को ऑनलाइन फ्रॉड में प्रार्थी को रकम एवं गुम मोबाइल प्रार्थियों को दिलाने हेतु, आलोक बंछोर तथा  राजेश वर्मा थाना आमानाका  को आरोपी अशोक साहू द्वारा अपनी पत्नी एवं एवं बच्ची पर चाकू से वार करने पर उनकी जान बचाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने निहालीराम साहू मंदिर हसौद  को चोरी की 15 नाग दोपहिया वाहन जप्त करने एवं गिरफ्तारी करने,  शिवराज बघेल  कोतवाली को गणेश उत्सव झांकी के दौरान दर्जनभर चाकूबजो से जप्त करने तथा बोधेंद्र मिश्रा ए. सी. सी. यू. को तेलीबांधा तालाब पास हुई हत्या के प्रकरण में संयुक्त आरोपियों को 19 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने  में पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट