रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर। वाहनों खासकर कार एसयूवी में हैलोजन लाइट लगाना खतरनाक साबित हो रहा है । हैलोजन लाइट सीधे आंखों में पढऩे से विपरीत दिशा से गुजरने वाले राहगीरों केआंखों की रोशनी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है?। उसकी चकाचौंध से दुर्घटनाएं भी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग कुंभकर्णी निद्रा में है। 15- 20 वर्षों पूर्व आंखों में सीधे रोशनी जाने से आंखों की परेशानी व दुर्घटनाओं से बचने के लिए परिवहन विभाग पुलिस के सहयोग से चौक चौराहे में वाहनों के लाइटों पर डामर जैसा काला रंग पोत कर सीधे आंख में पढऩे वाले लाइट से सुरक्षा प्रदान करती थी। लेकिन वर्तमान में परिवहन विभाग इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है। जिससे सीधे आंखों में लाइट लगने व आंखों के चकाचौंध होने से आगे कोई वाहन,जानवर या गड्ढा आदि न दिखाने से तथा राजधानी के सडक़ों में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोग रायपुर ना बोलकर गडृढापुर बोल रहे हैं, यहां प्रतिदिन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। राजधानी की जनता ऐसी परेशानियों से रोज जूझ रही है। श्री झा ने रायपुर परिवहन अधिकारी से मांग की है कि वाहनों के लाइट के चकाचौंध से जनता को मुक्ति दिलाने हेतु वाहनों को काला पेट से पुताई की जावे ताकी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।